ज़रा गौर से सुन ले मुझे ❤✍
लिख रहा हूं आज मैं तुझे ज़रा गौर से सुन ले मुझे
तेरी हर गमो को सह जाऊंगा एक बार हा जो कह दो मुझे,
तेरे बिना जी नहीं पाऊंगा ये बात अब कैसे कहूं तुझे
ज़रा गौर से सुन ले मुझे...
तू इश्क़ है या इबादत मेरी तेरी हर बात क्यूं
मानता हूं
तुझे खोने के डर से हर रात सहम सा जाता हूं,
ज़रा गौर से सुन ले मुझे कितना मैं चाहता हूं तुझे
ज़रा गौर से..
✍#सूरज ✍
Comments
Post a Comment