ये मेरा हाल कैसा हो गया ✍
तुम ही बताओ ना ये मेरा हाल कैसा हो गया
तेरा होके खुद से मै बैगाना हो गया,
ऐसा खोया रहता हूं तेरी यादों में अक्सर जैसे
सदियों से तेरा दीवाना हो गया,
क्या चाहिए था मुझे तुझसे की तुझे
खुद से दूर देख के हैरान हो गया,
अब तुम ही बता दो ना कि ये मेरा हाल ऐसा कैसे हो गया ।
✍#सूरज ✍
Comments
Post a Comment