फिर से जान बना लो ना ✍❤
जान कहती थी मुझे तुम फिर से अपनी जान बना लो ना अपने गले लगा के कुछ दर्द मेरा कम कर जाओ ना,
तुम जान कहती थी ना फिर से अपनी जान बना लो ना....
तेरे हर दर्द खुद में शामिल कर लूंगा तू एक बार मेरे में शामिल हो जाओ ना,
तुम जान कहती थी ना फिर से अपनी जान बना लो ना....
मेरे साथ हर पल जीने की जिद्द जो करती थी अब कुछ पल के लिए ही मेरे पास रह लो ना,
तुम जान कहती थी ना फिर से अपनी जान बना लो ना....
तू मांगती थी साथ मेरा, मुझे भी उतना हक दे दो ना,
तुम जान कहती थी ना मुझे फिर से अपनी जान बना लो ना....
नहीं चाहिए पूरी ज़िन्दगी की खुशी तुम्हारे साथ पर कुछ पल की ही ख़ुशी दे जाओ ना,
तुम जान कहती थी ना मुझे फिर से अपनी जान बना लो ना....
नहीं चाहिए तुम्हारी सात जनम साथ रहने की वादे बस इस जनम मेरे साथ रह लो ना,
#सूरज ✍️✍️
Comments
Post a Comment