तेरी याद तो आती हैं ✍️✍️
चल ठीक तो हैं तू ना सही लेकीन तेरी याद तो आती हैं,
अगर तू आ जाती तो मुझे यूं छोड़ के कभी नहीं जाती
चल ठीक तो हैं तेरी याद तो आती हैं,
तु दूर ही सही पर मेरे पास तो रहती हैं,
चल ठीक तो हैं तेरी याद तो आती हैं,
तेरे दूर जाने से टूट के बिखर सा गया था
पर तूझे क्या फ़र्क पड़ता हैं तूने तो अपना फ़ैसला जो
सुना के आया था,
चल ठीक तो हैं तू ना सही तेरी याद तो आतीं हैं ,
मेरे दिल के किसी कोने में तूझे आज भी सबसे छुपा के रखा है
यूं तड़पता हूं बिलक्ता हूं तेरी यादों में अक्सर ख़ैर छोड़ो इन सब बातों को
चल ठीक तो हैं तू ना सही तेरी याद तो आती हैं,
#सूरज ✍️✍️
Comments
Post a Comment