बस एक मुलाक़ात ✍️✍️
इक मुलाक़ात फ़िर से हो जाने दो ना
दिल की बाते दिल से हों जाने दो ना
नहीं रोकूंगा तुम्हें जाना होगा तो चले जाना
एक बार बस आंखों में फ़िर से भर लेने दो ना
बस एक मुलाक़ात फ़िर से हों जाने दो ना
हमें पता हैं तुम बहुत ही मसरूफ़ रहने लगीं हों
बस चंद सेकेंड लेके आजाओ ना
बस एक मुलाक़ात फ़िर से हों जाने दो ना
नहीं हो रहा बसेरा मेरा तेरे बगैर
फ़िर से कुछ यादें बसा लेने दो ना
नहीं मिलता इन आंखो को सुकून किसी
और के आंखों को देख के
बस तुम अपनी आंखों को फ़िर से दिखाओ ना
बस एक मुलाक़ात फ़िर से हो जाने दो ना
#सूरज ✍️
Comments
Post a Comment